7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: असर्फी अस्पताल में मना विश्व हृदय दिवस

Dhanbad News: मौके पर निदेशक उदय प्रताप सिंह, नयन प्रकाश सिंह, गोपाल सिंह, जेपी सिंह, क्लीनिकल डायरेक्टर एसके दास व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एसके राय भी मौजूद थे. कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ सूरज चवण, डॉ बिपिन सिन्हा और डॉ उदय शंकर ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक आदतों पर विस्तार से चर्चा की.

असर्फी अस्पताल के असर्फी इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज में सोमवार को विश्व हृदय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अस्पताल परिवार और हृदय रोग विशेषज्ञों ने मिलकर हृदय स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग से हुई, इसमें अस्पताल के सीइओ हरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ हृदय ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है, इसलिए हमें नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवनशैली को अपनाना चाहिए. मौके पर निदेशक उदय प्रताप सिंह, नयन प्रकाश सिंह, गोपाल सिंह, जेपी सिंह, क्लीनिकल डायरेक्टर एसके दास व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एसके राय भी मौजूद थे. कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ सूरज चवण, डॉ बिपिन सिन्हा और डॉ उदय शंकर ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक आदतों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि नियमित पैदल चलना, धूम्रपान और मद्यपान से परहेज, पर्याप्त नींद तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच हृदय रोगों से बचाव में अहम भूमिका निभाती है. कार्यक्रम में महाप्रबंधक अशोक कुमार सहित संपूर्ण कार्डियोलॉजी टीम भी शामिल रही. सभी ने संकल्प लिया कि हृदय रोगों की रोकथाम और उपचार को लेकर समाज में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel