टुंडी की महिला ने गुरुवार को 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद 108 एंबुलेंस से महिला को एसएनएमएमसीएच ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गयी. वह असहनीय दर्द से तड़प रही थी. स्थिति ऐसी बन गई कि प्रसव किसी भी क्षण हो सकता था. 108 एंबुलेंस के कर्मियों की तत्परता, सूझबूझ और चिकित्सा कुशलता से एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया गया. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद मां और नवजात को तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को पूरी तरह सुरक्षित और सामान्य बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

