उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाना के राजीव नगर इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता रेहान खान उर्फ इनायतुल्लाह (35) की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में बंगाल पुलिस ने मंगलवार को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के शहीद चौक के समीप ऑटो स्टैंड से अभियुक्त मनोज रवानी (28) को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई प बंगाल के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरी के बेलघरिया पुलिस ने की है. जानकारी के अनुसार बेलघरिया राजीव नगर केनाल रोड रामकृष्णापल्ली निवासी स्व शिवा रवानी के पुत्र मनोज रवानी के खिलाफ बेलघरिया थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. एसआइ सुविमल सीट व अन्य मनोज रवानी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर चिरकुंडा थाना पहुंची. यहां थाना प्रभारी रामजी राय, एएसआइ मो असगर व संजीत कुमार के सहयोग से ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि गत एक अप्रैल की देर रात पेशे से प्रमोटर व तृणमूल नेता रेहान खान उर्फ इनायतुल्लाह (35) की गोली मारकर हत्या की गयी थी. वह राजीवनगर में तृणमूल पार्टी कार्यालय के नजदीक बैठे थे. तभी बदमाश उन्हें गोली मारकर फरार हो गये थे. दूसरे दिन तड़के सुबह तक रक्तरंजित हालत में रेहान पड़ा था. कमरहट्टी के सागरदत्ता अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. उसके सिर के पीछे गोली लगी थी. रेहान स्थानीय 35 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद देवजानी मुखोपाध्याय का करीबी समर्थक था. घटना के बाद अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इसके बाद पुलिस मनोज रवानी की तलाश में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है