पोइला बोइशाख पर मैथन क्लब ग्राउंड में मंगलवार को बार पूजा की गयी. पूजा मैथन फुटबॉल क्लब की ओर से अनिल पंडित ने करवायी. इसमें मैदान और गोल पोस्ट की पूजा की गयी. पूजा के साथ ही फुटबॉल का नया सत्र शुरू हो गया. मौके पर डॉ एल सोरेन, डॉ एम सोरेन, मिखिल सक्सेना, रामसुद्दिष्ट राम, केके सिन्हा पंडा, श्रवण प्रसाद, सुभाष अट्टी, पार्थो दास, संजय सिन्हा, सचींद्र कुमार दुबे, हरिनंदन यादव, विक्रम सिंह, बाबू बनर्जी, शिवशंकर महतो, गोपी रंजन घोष, प्रवीर दत्ता, भगवान रवानी, चंडीचरण चक्रवर्ती, अल्तमश हयात आदि थे. शाम को मैत्री फुटबॉल मैच भी हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है