16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के इस स्कूल में कोयले से चूल्हे पर पकता है एमडीएम, 2 कमरे में पढ़ते हैं पांचवीं तक के बच्चे

Dhanbad News: झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में शिक्षा व्यवस्था का हाल बदहाल है. दो कमरे के स्कूल में पांचवीं तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में गैस पर नहीं, कोयले से चूल्हे पर मध्याह्न भोजन पकता है. बच्चे इससे निकलने वाले धुआं से परेशान हैं. बच्चियों के लिए बने शौचालय की स्थिति दयनीय है. चहारदीवारी नहीं होने की वजह से स्कूल कैंपस नशेड़ियों का अड्डा बन गया है.

Dhanbad News: रोजाना सुबह स्कूल आने पर परिसर में शराब की खाली बोतल, सिगरेट के डिब्बे, डिस्पोजल ग्लास अन्य सामान फेंके मिलते हैं. स्कूल की सफाई करने के बाद कक्षाएं लगायी जाती हैं. धनबाद जिले के बालिका प्राथमिक विद्यालय कुसमाटांड़ बलियापुर के विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं का यह रोज का रूटीन है. इस स्कूल की व्यवस्था ऐसी है कि कच्चे कोयले के चूल्हे पर एमडीएम तैयार किया जाता है. इससे उठने वाले धुंए से विद्यार्थी परेशान रहते हैं. छात्राओं के लिए बनाये गये शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है. प्रभात खबर की टीम गुरुवार को दिन में 11:28 बजे पहुंची, तो यही नजारा देखने को मिला.

Dhanbad News Bottle Of Wines In School Baliyapur
स्कूल कैंपस बन गया है नशेड़ियों का अड्डा. पड़ी रहती हैं शराब की बोतलें. फोटो : प्रभात खबर

पहला दृश्य दोपहर 11:28 बजे – बाहर फल खा रहे थे बच्चे

प्रभात खबर की टीम दोपहर 11:28 बजे स्कूल पहुंची तो शिक्षिका स्कूल परिसर में खड़ी थीं, वहीं बच्चे बाहर इधर-उधर घूमते हुए एमडीएम में मिलने वाला फल खा रहे थे. बाद में सभी बच्चों को कक्षा में बैठाया गया. एक कमरे में पहली और दूसरी कक्षा के और दूसरे कमरे में तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे बैठे थे. स्कूल परिसर में दो खाली रूम भी हैं. इसमें एमडीएम का चावल व अन्य सामान रखे गये हैं. दूसरा भवन जर्जर हो चुका है इसका प्लास्टर टूट कर गिर रहा है.

Dhanbad Baliyapur School Kids
मिड-डे मील के लिए जलाये जाने वाले चूल्हे से उठते धुआं से परेशान हैं बच्चे. फोटो : प्रभात खबर

दूसरा दृश्य दोपहर 11:35 बजे – कोयले पर बन रहा एमडीएम, धुंए से परेशान रहे बच्चे

प्रभात खबर की टीम यहां पहुंचने के चंद मिनट बाद अंदर दाखिल हुई, करीब दोपहर के 11:35 बजे का दूसरा दृश्य एमडीएम के लिए कोयलो के चूल्हे पर बन रहा भोजन था. इधर कच्चे कोयले के जलने से उठ रहे धुंए से बच्चों का हाल बेहाल दिखा. चूल्हा नियमानुरूप नहीं है. पूरे स्कूल परिसर में धूआं भरा रहा. एचएम कृतिवास महतो ने बताया कि गैस सिलेंडर खाली हो गया है. तीन दिनों से यह चूल्हा जलाना पड़ रहा है. सिलेंडर खुद लेकर आना पड़ता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Dhanbad News: स्कूल में बाल वाटिका का भी हो रहा संचालन

इस विद्यालय में बाल वाटिका कक्षा भी चल रही है. बाल वाटिका से दूसरी कक्षा तक में 15 और तीसरी से पांचवीं कक्षा तक में 21 विद्यार्थी नामांकित है. कक्षा एक और दूसरी के लिए राउंड टेबल की जगह बच्चे बेंच डेस्क पर बैठे थे. उसमें भी अधिकांश कई खराब हो गये है. बच्चों की उपस्थिति बढ़ने पर दिक्कत अधिक होती है.

Dhanbad News Bottle Of Wines In School
स्कूल कैंपस में पड़ी शराब की बोतलें. फोटो : प्रभात खबर

चहारदीवारी नहीं होने से नशेड़ियों का होता है जमावड़ा

स्कूल परिसर में चहारदीवारी नहीं होने के कारण स्कूल के छुट्टी होने के बाद शाम में नशेड़ियों का जमावड़ा हो रहा है. यहीं कारण है कि स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतले और अन्य सामान फेंके रहते हैं.

इसे भी पढ़ें

नहीं मिली विकास की राशि, स्कूल संचालन में शिक्षकों को परेशानी

वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5 महीने बाद मिली मध्याह्न भोजन के मैटेरियल की राशि, जिले को मिला 4.99 करोड़ रुपये का आवंटन

स्कूलों में कर्ज पर चल रहे एमडीएम, विद्यालयों पर 1.63 करोड़ उधार

East Singhbhum News : स्कूल परिसर में सब्जी उगा रहे छात्र और शिक्षक, पौष्टिक हुआ एमडीएम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel