16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : स्कूल परिसर में सब्जी उगा रहे छात्र और शिक्षक, पौष्टिक हुआ एमडीएम

चाकुलिया प्रखंड स्थित सरडीहा पंचायत के दक्षिणसोल मिडिल स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पहल की.

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड स्थित सरडीहा पंचायत के दक्षिणसोल मिडिल स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पहल की. स्कूल परिसर में खाली जमीन पर सब्जियां उगा रहे हैं. इसका उपयोग मिड डे मील में हो रहा है. उन्होंने बांस और नेट से खाली जमीन को घेर दिया है. इसमें झींगा, बरबटी, टमाटर, भिंडी, पालक समेत हरी सब्जियां लगायी है. स्कूल के बाद खाली समय में शिक्षक और बच्चे पौधों में पानी देते हैं. शिक्षक और विद्यार्थियों की पहल से स्कूल परिसर सब्जियों से लहलहा रहा है. अब मध्याह्न भोजन के लिए बाजार से सब्जी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है. बच्चे स्वयं स्कूल परिसर से सब्जियां तोड़ते हैं. इससे बच्चों को पौष्टिक आहार मिल रहा है.

पौधे लगाने से फल तोड़ने तक की प्रक्रिया ने बच्चों में भरा रोमांच

शिक्षक लोकेश साधु ने बताया कि स्कूल में सब्जी के पौधे लगाने से बच्चों को खेती के बारे में जानकारी मिली रही है. पौधे लगाने से लेकर खाद डालने, देखभाल करने व फल लगने और तोड़ने तक की प्रक्रिया को देखना बेहद रोमांचक रहा. स्कूल के बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह है. वे रोजाना सब्जियों की देखभाल करते हैं.

ग्रामीण कर रहे प्रशंसा

स्कूल के शिक्षकों ने इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. आसपास के लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel