बरहरवा/बरहेट. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में संचालित मिड डे मील के लिये वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5 महीने बाद सामग्री मद की राशि सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी है. अब मिड-डे-मील संचालन में परेशानी नहीं होगी. इस वित्तीय वर्ष में एमडीएम के लिये यह पहला आवंटन है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पूरे राज्य में कुल 101 करोड़ 35 लाख 18 हजार 515 रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस मद में जिले को 4 करोड़ 99 लाख 65 हजार 526 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. यह राशि जून तक कुल 46 दिनों के लिये है. एमडीएम निदेशक शशि रंजन ने सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर आवंटन संबंधी जानकारी दी है. वर्ग एक से पांच तक के बच्चे के लिये 6.78 रुपये व वर्ग 6 से 8 कक्षा के बच्चे को 10.17 रुपये की दर से राशि उपलब्ध करायी गयी है. जिले में कुल 1,285 विद्यालय में 2,19,000 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. जिनके लिये एमडीएम मैटेरियल (कुकिंग) कॉस्ट की राशि प्रखंड के सभी स्कूलों को तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. वहीं, मैटेरियल कॉस्ट की राशि मिलने से शिक्षकों का बोझ कम होगा. क्योंकि, माह अप्रैल से अब तक विद्यालय को मध्याह्न भोजन के सामग्री मद में राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. जिससे शिक्षकों को एमडीएम संचालन में भारी परेशानी हो रही थी. जिले में प्रखंडवार बच्चों की संख्या प्रखंड स्कूल बच्चों की संख्या बरहेट 178 23,000 बरहरवा 177 40,000 बोरियो 185 16,000 मंडरो 133 14,000 पतना 116 14,000 राजमहल 123 35,000 साहिबगंज 94 19,000 तालझारी 139 13,000 उधवा 140 45,000 संताल परगना में राशि का आवंटन जिले राशि (रुपये में) साहिबगंज 49,965,526.00 जामताड़ा 26,375,793.00 पाकुड़ 36,324,361.00 गोड्डा 52,000,849.00 देवघर 54,738,689.00 दुमका 50,868,593.00 क्या कहते हैं पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने बताया कि जिले को 49,965,526.00 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. दो दिनों के अंदर राशि सभी विद्यालयों में भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

