Dhanbad News : कालीमंडा कुमारधुबी स्थित काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा व उल्लास के साथ सोमवार को किया गया. एक माह तक चले सांस्कृतिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और नर नारायण महा खिचड़ी भोग के बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया. विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला कर मां को भावभीनी विदाई दी. विसर्जन में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर मंदिर कमेटी के संयोजक अभिजीत घोष, संजय यादव, मुखिया अनामिका देवी, समाजसेवी दोयल घोष, रमा मासी, मुन्ना यादव, संजीत कुमार, प्रभात कुमार, प्रभाकर विश्वकर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

