मुख्यमंत्री चना दाल वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की द्वितीय तिमाही (जुलाई से सितंबर 2025) के लिए निःशुल्क चना दाल वितरण की प्रक्रिया को गति दी गयी है. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित प्राथमिक गृहस्थ , अंत्योदय अन्न योजना परिवारों व झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हरा राशन कार्डधारी परिवारों को हर माह प्रति परिवार एक किलोग्राम चना दाल मुफ्त देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत धनबाद के 498344 परिवारों (सभी कार्ड) के लिए कुल 14950.32 क्विंटल चना दाल का आवंटन किया गया है. इसमें धनबाद (नगर निगम) के 190255 परिवार के लिए 5707.65 क्विंटल, चिरकुंडा के 8335 परिवार के लिए 250.05 क्विंटल, बाघमारा के 64036 परिवार के लिए 1921.08 क्विंटल, धनबाद के 9676 परिवार के लिए 290.28 क्विंटल, बलियापुर के 30945 परिवार के लिए 928.35 क्विंटल, निरसा के 77141 परिवार के लिए 2314.23 क्विंटल, पूर्वी टुंडी के लिए 11489 परिवार के लिए 344.67 क्विंटल, टुंडी के 21722 परिवार के लिए 651.66 क्विंटल, गोविंदपुर के 50998 परिवार के लिए 1529.94 क्विंटल व तोपचांची के 33747 परिवार के लिए 1012.41 क्विंटल चना दाल का आवंटन दिया गया है.
गिरिडीह जिले के लिए भी तय हुआ विस्तृत आवंटन
गिरिडीह जिले में योजना के तहत 4,59,864 परिवारों को चना दाल का लाभ मिलेगा. इसमें 4,23,151 एनएफएसए व 36,713 जेएसएफएसएस कार्डधारी परिवार शामिल हैं. इसमें बगोदर, बेंगाबाद, बिरनी, देवरी, धनवार, डुमरी, गांडे, गावां और गिरिडीह सदर सहित सभी प्रखंडों के लिए कुल मासिक आवंटन 4,598.64 क्विंटल निर्धारित किया गया है. जुलाई से सितंबर 2025 तक गिरिडीह जिले को कुल 13,795.92 क्विंटल चना दाल उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

