प्रभात कुमार, धनबाद : धनबाद में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने गोविंदपुर के बागसुमा से ठगी करने वाले विक्रम कुमार दास को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से विभिन्न कंपनी के 5 एंड्राइड मोबाइल, एचपी कंपनी का लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक समेत 15 हजार रूपये नगद बरामद किया है. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी को साइबर गिरोह के सदस्य विक्रम कुमार दास के गोविंदपुर में होने की गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने गोविंदपुर के बागसुमा में छापेमारी करते हुए साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया कि पकड़े गए अपराधी का गिरोह गोविंदपुर व निरसा क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करता है. पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी प्रमोद पांडे, एसआइ गौरव कुमार, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, जय नारायण पंडित, अनिल कुमार, पंकज कुमार रजक शामिल थे.
Also Read: सरयू राय से आशीर्वाद लेने पहुंची धनबाद की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और विधायक अनूप सिंह