गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला धनबाद, 2 हिरासत में, कोयला विवाद में बाइक सवार बदमाशों का आतंक

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी, Pic Credit- pratik popat
Dhanbad Crime News: धनबाद के केंदुआ क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घटना कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व की जंग से जुड़ी बताई जा रही है.
Dhanbad Crime News, धनबाद, (प्रतीक पोपट): धनबाद जिला एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंज उठा है. गुरुवार को केंदुआ क्षेत्र स्थित भोला नाथ बसेरिया ग्राउंड के पास बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और दुकानों का शटर बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोंदुडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को खदेड़ा. पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है.
दो संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग में किन लोगों की संलिप्तता थी और इसका उद्देश्य क्या था.
Also Read: धनबाद में बड़ा हादसा टला! खरनी ओवरब्रिज का स्लैब टूटा, बाल बाल बचे पुल के नीचे से गुजर रहे लोग
कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व की जंग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग की यह घटना कुसुंडा क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वर्चस्व और रंगदारी विवाद से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि यह विवाद प्रगति इंडियन रोड लाइन नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के काम को लेकर हुआ. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद गोलियां चल गयीं.
इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. एहतियातन गोंदुडीह ओपी की पुलिस टीम ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंप कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
Also Read: सरायकेला में हैवानियत! पति-पत्नी की हत्या कर जंगल में दफनाया, 9 दिन बाद खुला राज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




