Saraikela Crime News, सरायकेला, (शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां): सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चैतनपुर गांव (रायजमा का एक टोला) में पुराने जमीन विवाद के कारण पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान ठाकुरा सरदार (39) और चांदमुनी मुंडा (41) के रूप में हुई है. हत्या के पीछे की वजह खेतों में पानी पटवन को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शवों को पास के जंगल में दफना दिया गया था.
क्षत-विक्षत हालत में थे शव
घटना के करीब नौ दिन बाद बुधवार को पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर लिया. खरसावां पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने घने जंगल में दफनाए गए शवों को दंडाधिकारी सह खरसावां सीओ कप्तान सिंकु की मौजूदगी में बाहर निकाला गया. शव क्षत-विक्षत हालत में थे और आसपास के इलाकों में दुर्गंध फैल चुकी थी. जंगल के कताई क्षेत्र में कोंदो (जंगली मूल) निकालने के लिए खोदे गए करीब तीन-चार फीट गहरे गड्ढे से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. दोनों के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे.
Also Read: आदिवासियों के योगदान को दबाने की हुई साजिश, चंपाई सोरेन का कांग्रेस पर हमला
3 नवंबर से ही लापता थे दंपती
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरा सरदार और चांदमुनी मुंडा तीन नवंबर से ही लापता थे. माता-पिता के लापता होने की सूचना पाकर उनका बेटा भीम सरदार सात नवंबर को घर लौटा. वह बेंगलुरु में काम करता है. 12 नवंबर को उन्होंने खरसावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की. जांच पड़ताल के दौरान पता चला है लोथो सरदार, गोंदो सरदार और बुंदिया सरदार ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो सभी ने हत्या की बात स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर ही जंगल से शव बरामद किये गये. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Also Read: लातेहार में नक्सलवाद की कमर टूटी, 2 बड़े कमांडर ने हथियार डाले, एक पर था 5 लाख का इनाम

