Seraikela Kharsawan News : पोषण योजना से बच्चों को मिलेगा संतुलित आहार

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुपोषित बच्चों को मिले पोषक पैकेट
खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुपोषण उन्मूलन के लिए ‘शिशु शक्ति’ खाद्य पैकेट वितरण की सरकारी पहल शुरू हुई है. यह योजना अति गंभीर कुपोषित बच्चों को ऊर्जा, प्रोटीन और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर टेक होम राशन (टीएचआर) प्रदान करने पर केंद्रित है. कुचाई प्रखंड में शनिवार को जिला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने प्रखंड सभागार में इसका शुभारंभ किया. पहले दिन छह बच्चों को पैकेट वितरित किए गए. जिले के सभी नौ प्रखंडों में अति कुपोषित बच्चों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
शिशु शक्ति’ खाद्य पैकेट सैम-मैम बच्चों को लाभ पहुंचेगा : डीसी
डीसी नितिश कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना कुपोषण को जड़ से समाप्त करने की सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है. जिले में नियमित टीएचआर के साथ ऑगमेंटेड टीएचआर (एटीएचआर) कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे सैम व मैम श्रेणी के बच्चों को अतिरिक्त संतुलित पोषण मिलेगा. ‘शिशु शक्ति’ पैकेट में स्थानीय अनाज, दालें, मेवे और बाजरे से तैयार कैलोरी और प्रोटीन युक्त आहार शामिल है. इसे 6 महीने से 6 साल तक के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को उम्र के अनुसार उचित मात्रा में दिया जायेगा. पायलट प्रोजेक्ट चक्रधरपुर प्रखंड में सफल रहने के बाद इसे जिले में लागू किया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत कार्यक्रम का संचालन एएनएम सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण, यूनिसेफ और रिम्स रांची के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है. मौके पर एसडीओ अभिनव प्रकाश, डॉ आशा किरण, डॉ दिगंबर शर्मा, डॉ अजय कुमार वर्मा सहित जिला परिषद सदस्य, बीडीओ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




