Dhanbad News: जदयू का सदस्यता अभियान शुरू, 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य
26 Jan, 2026 1:40 am
विज्ञापन

Dhanbad News: हर वार्ड व मेयर पद पर प्रत्याशी उतारेगा जदयू
विज्ञापन
Dhanbad News: संवाददाता, धनबाद. जिला जनता दल यू की बैठक रविवार को बीएनआर रिसोर्ट पॉलिटेक्निक रोड में हुई. मुख्य अतिथि पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो शामिल हुए. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह तथा संचालन प्रदेश सचिव राजू कुमार सिंह ने किया.
ये निर्णय लिये गये : बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम के चुनाव में जनता दल यू भी सभी वार्ड में पार्षद व मेयर के पद पर प्रत्याशी उतारेगा. धनबाद में कम से कम 25 हजार सदस्यों को प्रारंभिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया .राज्य में दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य :
मौके पर सांसद खीरू महतो ने कहा कि पूरे झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिलाें में सघन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड में कम-से-कम दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने धनबाद में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी एक मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन सभी जिला मुख्यालयों में मनाया जायेगा. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में जो नगर निगम की चुनाव होने जा रहे हैं, उसमें जदयू वार्ड सहित मेयर का चुनाव पार्टी के कार्यकर्ता लड़ेंगे. इसके लिए एक तैयारी समिति गठित की गयी है. बैठक में प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, दीप नारायण सिंह, उदय कुमार सिंह, मो हसीब खान, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, प्रदेश सचिव राजू सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना सिन्हा, विजय सिंह कुशवाहा, राजेंद्र राही, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू मोदक, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुष्पा पांडेय, मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




