धनबाद व बोकारो के किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक रूप देने के उद्देश्य से धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. इसके तहत बैंक की ओर से कृषि भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. यह भवन धनबाद में रणधीर वर्मा चौक के समीप बैंक के मुख्यालय परिसर में बन रहा है. कृषि भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है. इसका उद्देश्य यहां के किसानों को कृषि से जुड़ी तकनीक की जानकारी और प्रशिक्षण देना है. यह जानकारी बैंक के चेयरमैन सुरेश चौधरी ने दी. उन्होंने बताया यह कृषि भवन न केवल किसानों के प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि उन्हें यहां उन्नत बीज, मृदा परीक्षण, उर्वरक के प्रयोग, सिंचाई तकनीक, जैविक खेती और फसल चक्र जैसे विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी.
बैंक वहन करेगा प्रशिक्षण का खर्च :
श्री चौधरी ने बताया कृषि भवन में किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण पूरा व्यय बैंक द्वारा वहन किया जायेगा. इसके साथ ही प्रशिक्षण के लिए यहां आने वाले कृषि विशेषज्ञों के ठहरने समेत अन्य सुविधाएं बैंक के प्रांगण में ही की जायेगी. यह पहल निश्चित ही धनबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा. यह भवन जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है