जगजीवन नगर स्थित श्री बालाजी मंदिर के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय ब्रह्मोत्सवम् समारोह के दूसरे दिन रविवार को प्रभातम सेवा के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. अभिषेक व अलंकरण के साथ भगवान वेंकटेश्वर की आराधना शुरू हुई. भक्तों ने सामूहिक सुप्रभातम श्लोक चारण व सेवा के साथ भगवान वेंकटेश्वर (बालाजी) को जगाया. मंगला आरती के साथ पूजा शुरू हुई. सैकड़ों भक्तों ने भगवान बालाजी के शृंगार अलंकृत रूप का दर्शन कर उन्हें नमन किया. प्रसाद वितरित किया गया. उसके बाद भगवान विष्णु (बाला जी) का कल्याणम् श्रीदेवी और भूदेवी के साथ कराया गया. संध्या में सहस्रनाम अर्चना व सर्वदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कल्याणम के समय विशाखापत्तनम से आये शहनाई वादकों ने नागस्वरम् की तान छेोड़ी गयी. बुंदम, ढोल की संगीत लहरी बिखेरी गयी. भगवान के कल्याणम् के लिए तिरूपति से आये महाराज ने भोग बनाया. रात्रि में एकांत सेवा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर वेंकेटेश्वर टेंपल कमेटी के सदस्य सक्रियता से लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है