Dhanbad News: सिंदरी के यूथ क्लब में आयोजित प्रतियोगिता का डीआइजी सुरेंद्र झा ने किया उद्घाटनDhanbad News: सिंदरी स्थित यूथ क्लब में आयोजित पुलिस जवान संतोष कुमार गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोयलांचल के डीआइजी सुरेंद्र झा ने किया. स्व. गुप्ता की प्रतिमा पर डीआइजी व उपस्थिति लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्व गुप्ता की पत्नी व बच्चों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
कई टीमों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में कोलकाता, सीआइएसएफ दिल्ली, रांची इलेवन, बिहार ,ओडिशा, झारखंड पुलिस तथा रेलवे की टीम ने हिस्सा लिया. सेमीफाइनल में सीआइएसएफ दिल्ली ने कोलकाता तथा दूसरे में ओडिशा ने झारखंड पुलिस टीम को हराया. फाइनल मैच में सीआइएसएफ दिल्ली ने ओडिशा को 25-20 गोल से पराजित कर विजेता बना.
सिंदरी में राष्ट्रीय स्तरीय से स्थानीय खिलाड़ियों का बढ़ेगा उत्साह
इस दौरान डीआइजी सुरेंद्र झा ने कहा कि सिंदरी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए यूथ क्लब की सराहना की. राजपूत विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह डॉ एसपी एम इंटर कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने दिवंगत पुलिस जवान संतोष गुप्ता की पत्नी उजाला गुप्ता को 20 हजार रुपये आर्थिक सहयोग किया. उनके एक बच्चे को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने की घोषणा की. मौके पर सिटी एसपी अजित कुमार, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, सिंदरी थानेदार संजय कुमार, बलियापुर थानेदार आशीष भारती, गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह, एफसीआइएल के भू सम्पदा अधिकारी देवदास अधिकारी व हर्ल के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है