Dhanbad News : डीएवी स्कूल निरसा में री-एडमिशन फीस व अन्य फीस में वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों द्वारा दिया जा रहा धरना शनिवार को 12वें दिन भी जारी रहा. शनिवार को झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह एवं सचिव मनोज मिश्रा भी धरनास्थल पहुंचे. इस दौरान अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहा है. प्रबंधन द्वारा बच्चों को किताबों से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व मुखिया रोबिन धीवर ने कहा कि सोमवार तक यदि डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा मांगे नहीं मानी जाती है, तो मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
ये थे मौजूद :
मौके पर सचिव मनोज मिश्रा, आरपी शर्मा, शिबू मंडल, चंदन दत्ता, श्याम कुमार, पार्थो मालाकार, राजू मालाकार, नौशाद अंसारी, राजकुमार रविदास, अजय गुप्ता, पप्पू हालदार, सुजीत पांडेय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

