Dhanbad News : मंगलवार को राजगंज पंचायत सचिवालय में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ॠण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता राजगंज मुखिया वंदना बारूई ने की. बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम अमित कुमार ने बकायेदारों से अपने ऋण चूकता कर इससे मुक्ति पाने की अपील की. बताया गया कि इस आठ मार्च को सिविल कोर्ट धनबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. बकायेदार इसमें अपने ॠण मामले का निबटारा पा सकते हैं. लोक अदालत के माध्यम से ॠण निबटारा में विशेष ब्याज रियायत व अन्य छूट मिलेगी. बैंक प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि बकायेदार पांच से सात मार्च के बीच स्थानीय शाखा कार्यालय में आकर अपने बकाये का निबटारा कर सकते हैं. मौके पर बैंक अधिकारी मणिकांत रवि, राजेश कुमार, बैंक सखी खुशबू कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता कौशल्या देवी, दिलीप स्वर्णकार, खेलावन मालाकार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

