Dhanbad News : गोलकडीह मैदान स्थित राणी सती मंदिर के कुआं में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला का शव पाया गया. उससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान सुशीला देवी उम्र 75 वर्ष पति स्वर्गीय चंदेश्वर साव के रूप में हुई है. बताते चलें कि मृतका को तीन बेटे हैं. एक पुत्र तिलक साव के साथ मंदिर के पास बीसीसीएल क्वार्टर में रहती थी. रोशन साव व सुनील साव बान धौड़ा में रहते हैं. सुशीला देवी तीन बजे से ही अपने घर से गायब थी. संध्या होने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की. उसके बाद सूचना मिली कि कुआं में गिरी हुई है. उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तिसरा थाना को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सुशीला देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनका मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. तिसरा थाना के एसआई नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

