Dhanbad News : जोड़ापोखर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के जामाडोबा-पुटकी मुख्य सड़क किनारे गिरे एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. मृत युवक के शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान थे. थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि अलसुबह करीब 3.15 बजे जामाडोबा-पुटकी मुख्य मार्ग से एक घायल युवक को उठा कर टाटा अस्पताल जामाडोबा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक का शव अस्पताल के मर्चरी में पहचान के लिए रखा गया था. देखने कोई नहीं आया, तो शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवक किसी दुर्घटना में घायल होकर सड़क पर गिरा था. समय पर इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गयी या किसी ने हत्या कर शव को सड़क पर फेंका दिया होगा. पुलिस इसकी जांच करे. इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि रात में पेट्रोलिंग पार्टी ने सड़क किनारे गिरे एक घायल युवक को देखा. उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है