8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एसएलसी विवाद के बाद निरसा पॉलिटेक्निक में बढ़ी नामांकन की तिथि

संस्थान प्रबंधन ने नियमों का हवाला देते हुए नामांकन से इंकार किया. इस पर निरसा विधायक अरूप चटर्जी हस्तक्षेप करने पहुंचे और प्रबंधन के रुख से नाराज होकर संस्थान के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था.

जेसीइसीइबी के फैसल से 27 छात्रों को मिली राहत

अब 20 से 22 अगस्त तक होगा एडमिशन

वरीय संवाददाता, धनबाद

निरसा पॉलिटेक्निक में बीते 11 अगस्त को थर्ड काउंसेलिंग के नामांकन के दौरान अंतिम दिन मचा बवाल अब शांत होता दिख रहा है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने मंगलवार को नयी अधिसूचना जारी कर तीसरे चरण की काउंसलिंग में चयनित छात्रों को एक और मौका दिया है. पर्षद ने स्पष्ट किया है कि 20 से 22 अगस्त 2025 तक छात्र संस्थान में जाकर अपना नामांकन करा सकेंगे. दरअसल, 11 अगस्त को तीसरे राउंड की काउंसेलिंग का अंतिम दिन था. उसी दिन एक छात्र का नामांकन स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) के अभाव में रुक गया. संस्थान प्रबंधन ने नियमों का हवाला देते हुए नामांकन से इंकार किया. इस पर निरसा विधायक अरूप चटर्जी हस्तक्षेप करने पहुंचे और प्रबंधन के रुख से नाराज होकर संस्थान के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. विवाद बढ़ने से छात्रों का नामांकन अधर में लटक गया था. छात्र और उनके अभिभावक देर शाम तक इंतजार करते रहे, लेकिन नामांकन नहीं हो सका. प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी जेसीइसीइबी को पत्र भेजते हुए छात्रों को राहत देने का आग्रह किया था. उपायुक्त आदित्य रंजन ने भी हस्तक्षेप किया और विधायक को भरोसा दिलाया कि किसी छात्र का भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. इसके बाद ताला खोला गया और मामला शांत हुआ. इस पृष्ठभूमि में जेसीइसीइबी ने अब नयी अधिसूचना जारी की है. पर्षद ने कहा है कि जिन छात्रों का नामांकन अंतिम तिथि तक नहीं हो सका, वे 20 से 22 अगस्त के बीच निरसा पॉलिटेक्निक में जाकर प्रवेश ले सकते हैं. यह निर्णय खासकर उन छात्रों के लिए राहत लेकर आया है, जिनका नामांकन विवाद के कारण अटक गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel