20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दिन में ही छाया अंधेरा, झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार दाेपहर शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला दिन भर रुक-रुक कर जारी रहा. दिन में ही अंधेरा छा गया था. वज्रपात के साथ तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

धनबाद.

धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार दाेपहर शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला दिन भर रुक-रुक कर जारी रहा. दिन में ही अंधेरा छा गया था. वज्रपात के साथ तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. काम-काज के सिलसिले में घरों से निकले लोग जहां-तहां खड़े होकर बारिश के थमने का इंतजार करते दिखे. जिले में गुरुवार शाम पांच बजे तक औसत 35 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. बारिश के चलते शहर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जल-जमाव हो गया. नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. धनबाद-सरायढेला मुख्य मार्ग, बैंक मोड़, रणधीर वर्मा चौक, कतरास रोड समेत कई इलाकों में वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. पुलिस लाइन के पास आधी सड़क पर पानी जमा हो गया. कला भवन व डीआरएम कार्यालय के पास, गया पुल, भुईंफोड़ मंदिर रोड समेत कई अन्य सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ. इस समस्या से निबटने में नगर निगम असहाय दिख रहा है. बारिश के कारण सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. खरीदारों की संख्या बेहद कम रही. दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हुआ. कोलियरियों में उत्पादन और लोडिंग का काम प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण ओपन कास्ट में पानी भर गया, जिससे उत्पादन गतिविधियां बाधित रहीं. रेलवे साइडिंग में लोडिंग का काम धीमा पड़ गया.

विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हुई परेशानी

झमाझम बारिश के कारण स्कूल से लौटने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को भी काफी परेशानी हुई. दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने से पहले ही अभिभावक बच्चों को लेने स्कूल पहुंचने लगे थे. सबसे खराब स्थिति राजकमल स्कूल की रही है. यहां मुख्य सड़क के नाले का पानी ओवर फ्लो होकर स्कूल के रास्ते में बहने लगा. ऐसे में बाइक से आने वाले अभिभावकों को काफी दिक्कत हुई. गली-मोहल्लों में भी नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैलने से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर

गुरुवार की सुबह की शुरुआत बादलों से हुई. हालांकि बीच-बीच में हल्की धूप खिली. दोपहर 12 बजे से मौसम में बदलाव का दौर शुरू हुआ. देखते ही देखते दिन में अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब एक घंटे बाद कुछ देर के लिए बारिश थमी, लेकिन दोपहर 1.30 बजे फिर से घने बादल छा गये और बारिश शुरू हो गयी. स्थिति यह थी कि वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. तेज बारिश के कारण 50 मीटर भी सड़क नहीं दिख रही थी.

बादलाें के आने का दौर जारी

मौसम विभाग की मानें, तो माॅनसून की द्रोणिका अब जैसलमेर, कोटा, दतिया, सीधी, रांची, बांकुड़ा, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक पहुंच रही है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तरी ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में है. इस कारण बादल आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. विशेषकर धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व आसपास के क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel