Dhanbad News: बोले डीआरएम- आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का होगा प्रयासDhanbad News: धनबाद मंडल रेल अस्पताल के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडल की ऐतिहासिक विरासत एवं विकास यात्रा को याद किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा और उनके साथ पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद मंडल की अध्यक्ष गरिमा सिन्हा व अन्य मौजूद थे. इस दौरान 100 वर्ष लिखा गुब्बारा उड़ाया गया और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गयी. मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि आज का यह अवसर हम सबके लिए गर्व, प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक है. धनबाद मंडल रेल अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य होगा. इस दिशा में काम किया जा रहा है.
लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी
इस अवसर पर धनबाद मंडल रेल अस्पताल के 100 वर्षों के ऐतिहासिक सफर को बेहद रोचक अंदाज में संजोए एक फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी. मंडल रेल प्रबंधक एवं अतिथियों ने इसका अवलोकन किया. कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद मंडल की सदस्य एवं मंडल के उच्चाधिकारी, चिकित्सक, अतिथि और कर्मचारी उपस्थित थे.
1925 से संचालित है मंडल रेल अस्पताल
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपांकर लाल चौरसिया ने मंडल रेल अस्पताल, धनबाद के 1925 के स्थापना काल से अब तक के इतिहास एवं उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अस्पताल के चिकित्साधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों के सेवा भावना और समर्पण से कार्य कर मंडल अस्पताल, धनबाद के उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने प्रशंसा की. अस्पताल प्रबंधन द्वारा आउटडोर एवं इंडोर सुविधा के साथ मेजर सर्जरी, माइनर सर्जरी एवं लेप्रोस्कोपिक शल्य चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का उल्लेख किया. संचालन मंडल अस्पताल के आइ विभाग के विशेषज्ञ डॉ जयंती कश्यप एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्ति सुंदर लाल किया.इनकी रही उपस्थिति : मंडल अस्पताल के शताब्दी समारोह आयोजन के दौरान धनबाद के एसजेस सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल के निदेशक अमरेंद्र सिंह एवं डॉ जितेंद्र कुमार तथा डॉ अराध्या बासु, असर्फी सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल के निदेशक हरेंद्र सिंह, एशियन जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ सी राजन, पाटलीपुत्रा नर्सिंग होम मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ निखिल ड्रॉलिया भी मौजूद रहे. शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान मंडल अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉ प्रेम रंजन ठाकुर, सर्जन, डॉ एएम टोपनो, डॉ राजीव कुमार, डॉ अरुण कुमार साह, डॉ कुमार मृगेश, डॉ दीपक कुमार, ऑर्थोपेडिक, डॉ अलका सिंह, डॉ सौरभकुमार, डॉ जितेंद्रकुमार, डॉ एसके वैद्य आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

