धनबाद.
मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गये हैं. जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने किसानों को चेतावनी दी है कि अज्ञात नंबर से आ रहे कॉल व मैसेज पर भरोसा न करें. ठग खुद को कृषि विभाग का कर्मचारी बताकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के कागजात मांग रहे हैं. यही नहीं, वे किसानों पर किसी निजी खाते में पैसे डालने का दबाव भी बना रहे हैं. डीएओ ने साफ किया कि विभाग किसानों से सीधे कोई पैसा नहीं मांगता है. योजना के लाभार्थियों का चयन पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर जांच व सिफारिश के बाद ही किया जाता है. किसी रैंडम या ऑनलाइन प्रक्रिया से चयन नहीं होता. किसानों से जो पैसा मांगा जा रहा है, वह धोखाधड़ी है.विभाग ने जारी किया संपर्क नंबर
कृषि विभाग की ओर से किसानों से अपील की गयी है कि वे बिना जांचे-परखे किसी को भी पैसे नहीं दें. योजना से जुड़ी जानकारी के लिए किसान सीधे भूमि संरक्षण कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय या फिर राज्य किसान कॉल सेंटर (टोल फ्री नंबर 1800-123-1136) पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

