मंईयां सम्मान योजना को लेकर जिले के सरायढेला स्थित आधार केंद्र पर मंगलवार को सुबह से महिलाओं की भीड़ रही. एसएसएलएनटी कॉलेज के पास आधार केंद्र पर भी काफी संख्या में महिलाएं अपने पति व बच्चों के साथ पहुंची थी. यहां महिलाओं ने आधार अपडेट कराया. अधिकतर महिलाएं अपने आधार से मोबाइल नंबर जुड़वाने पहुंची थी. कुछ महिलाएं गिरिडीह व जामताड़ा जिले से भी पहुंची थी. जामताड़ा से आयी पूनम कुमारी ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं आ रहा है. सीओ कार्यालय जाने पर कर्मियों ने आधार को मोबाइल से लिंक करानने को कहा.
मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए लिया जा रहे सौ रुपये :
आधार से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आधार सेंटर के संचालक सौ रुपये ले रहे हैं. केंद्र पर आये लोगों के बताया कि पास की दुकान से पांच रुपए में फॉर्म दिया जा रहा है. केंद्र में आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के एवज में सौ रुपये लिये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है