– फसल बीमा : लक्ष्य का 37.72 प्रतिशत ही पूरा कर सका जिला, साहेबगंज पहले व रांची 24वें स्थान पर
प्रभात खास
शोभित रंजन, धनबाद
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल का बीमा करने में धनबाद जिले का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. किसानों की संख्या के हिसाब से धनबाद राज्य में 21वें स्थान पर, जबकि भूमि कवरेज के मामले में तीसरे स्थान पर रहा. जिले को 1,54,058 किसानों का बीमा करने लक्ष्य मिला था, लेकिन सिर्फ 58,118 किसानों का ही बीमा हो पाया. यह कुल लक्ष्य का मात्र 37.72 प्रतिशत है. जबकि बीमा के लिए 81,013 किसानों ने आवेदन किया था. अधिक आवेदन के बावजूद स्वीकृति कम रही. इधर साहेबगंज जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 154 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया और पहले स्थान पर रहा. जबकि रांची जिला 31.97 प्रतिशत कवरेज के साथ राज्य में अंतिम स्थान पर रहा.गिरिडीह और बोकारो की स्थिति
इधर गिरिडीह को 1,78,691 किसानों का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 76,383 किसानों का बीमा हो सका. यहां भूमि कवरेज लक्ष्य का 66 प्रतिशत रहा. गिरिडीह किसान संख्या में 18वें और भूमि कवरेज में आठवें स्थान पर रहा. वहीं, बोकारो को 53,224 किसानों का लक्ष्य मिला था, जिसमें 34,218 किसानों का बीमा हुआ. जमीन कवरेज का आंकड़ा 59 प्रतिशत रहा. बोकारो किसान संख्या में नौवें और जमीन कवरेज में 12वें स्थान पर रहा.बीते साल के मुकाबले इस साल आयी गिरावट
इस वर्ष के आंकड़े बीते साल के मुकाबले काफी पीछे हैं. 2024 में धनबाद में 1,37,007 किसानों की फसलों का बीमा हुआ था. जबकि इस साल यह 58,118 पर ही सिमट गया. किसानों की संख्या में कमी का सबसे बड़ा कारण जमीन का रिकार्ड अपडेट न होना रहा. अधिकतर किसान अब भी पूर्वजों के नाम की जमीन पर खेती कर रहे हैं. ऐसे में उनके आवेदन अस्वीकृत हो गये. सरकार ने सख्त नियम लागू किया है, जिसके तहत केवल उन्हीं किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा, जिनके नाम पर जमीन दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

