Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा में लोहा व केबल लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की देर रात 30 – 35 की संख्या में अपराधियों ने एकीकृत भौंरा कोलियरी के 29/30 वर्कशॉप में धावा बोलकर करीब 50 फिट केबल लूट कर चलते बने. अपराधी हथियारों से लैस थे. लुटेरों ने सबसे पहले वहां ड्यूटी पर तैनात तीन सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर उन्हें एक कमरा में बंद कर दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर शोर मचाया, तो गोली मारकर हत्या कर देंगे. उसके बाद वर्कशॉप के पीछे मेन लाइन से करीब 50 फिट केबल काट लिये. घटना के दिन सुरक्षा इंचार्ज शमशेर आलम ने भौंरा ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंच कर बंधक सभी सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बार बार चोरी की घटना पर गार्डों को जमकर फटकार लगायी. वहीं कोलियरी के प्रबंधक अमित कुमार ने इस घटना की लिखित सूचना भौंरा ओपी में दी है. मुख्यालय के महाप्रबंधक (सुरक्षा) हफीजूल कुरैशी भी भौंरा पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों व सुरक्षा गार्डों से घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

