झरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहलबनी में शुक्रवार को शराब के नशे में साधन बाउरी नामक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि शनिवार को केंद्र का रूटीन विजिट को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम सहायक लालदेव रजक के आने की सूचना पाकर वह दुबारा पहुंचा और हंगामा करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला. इस दौरान क्षेत्र के पूर्व पार्षद चंदन महतो व विरेन गोराईं भी थे. इस घटना से स्वास्थ्यकर्मी खासे भयभीत हो गये. केंद्र की एएनएम लवली विश्वास ने सुरक्षा की मांग करते हुए सुदामडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें साधन बाउरी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. एएनएम लवली विश्वास ने बताया कि साधन बाउरी की दबंगई के कारण केंद्र में कार्य करना मुश्किल हो गया है. स्वास्थ्य सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

