Dhanbad News : शनिवार को एकेडब्ल्यूएमसी कोलियरी के बंद पड़ी मां अंबी माइनिंग आउटसोर्सिंग परियोजना की केशलपुर कुम्हार बस्ती के समीप जमीन में आवाज के साथ दरार पड़ गयी. इससे बस्ती के लोग सकते में आ गये. बस्ती से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर परियोजना पैच में दरार पड़ी है. लोगों को डर है कि कहीं बच्चे या मवेशी उक्त दरार में समां ना जाये. स्थानीय लोग दरार की भराई कर रहे हैं. इधर खबर मिलते ही भाकपा माले के नेता हलधर महतो समर्थकों के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन लगातार हमलोगों को पुनर्वास को लेकर झूठा आश्वासन देते आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

