Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी से दो नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करी के लिए दिल्ली लेकर जाने से पूर्व एक दंपती को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोरियों को भी रेस्क्यू किया गया है. चिरकुंडा पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी राज कुमार सोरेन व संजना कुमारी को जेल भेज दिया है. मामले में नाबालिग लड़की की दोस्त भी आरोपी है, जो फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. फरार नाबालिग एक आरोपी की बहन है. शिकायतकर्ता नाबालिग लड़की क्षेत्र के ही एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है.
क्या है मामला
कुमारधुबी कोलियरी कॉलोनी में रहने वाले एक दंपती ने सात नवंबर को थाना में 14 वर्षीया बच्ची के गायब होने की शिकायत की थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और बच्ची की दोस्त के बारे में पता किया. पता चला कि बच्ची की दोस्त दो नाबालिग को लेकर कुमारधुबी स्टेशन गयी है, जहां से धनबाद चली गयी. पुलिस ने नाबालिग की दोस्त के मोबाइल पर तकनीकी जांच शुरू की, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया और भगायी गयी दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया गया. आरोपी कोलियरी निवासी राज कुमार सोरेन व उसकी पत्नी संजना को गिरफ्तार कर लिया गया. 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बच्ची का कहना है कि सात नवंबर की सुबह आठ बजे वह कचौड़ी लाने जा रही थी. रास्ते में उसकी दोस्त मिली और घूमने के लिए चलने के लिए कहा. वह घर गयी और स्कूल ड्रेस में बैग में अन्य कपड़ा लेकर निकल गयी. दो दोस्तों के साथ नाबालिग कुमारधुबी स्टेशन पहुंची, जहां रामदास सोरेन और संजना सबको लेकर धनबाद पहुंचे और तीनों को पूर्वा एक्सप्रेस में बैठा दिया. एक आरोपी की बहन ने नाबालिग को कहा कि अब वह घर नहीं जा सकती है. वे लोग दिल्ली जा रहे हैं, जहां काम करना है. उसने कहा कि दंपती इससे पहले भी कई लड़कियों को काम पर रखवा चुका है. रास्ते में आरोपी की बहन के मोबाइल पर बार-बार फोन आने पर वे लोग प्रयागराज स्टेशन पर उतर गये और अगले दिन पुनः पूर्वा एक्सप्रेस से धनबाद आ गये. धनबाद में नाबालिग के परिजन व पुलिस ने भगायी गयी दोनों नाबालिग बच्चियों को रविवार को बरामद कर लिया. मानव तस्करी से जुड़ी धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

