धनबाद.
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की शाम ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भाग लिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की.वोट चोरी के माध्यम से जनादेश बदलने का आरोप
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और देशवासियों के अस्तित्व की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी के माध्यम से जनादेश को बदला जा रहा है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने चुनाव आयोग से देशभर में डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जाने को तैयार है. देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे तो लोकतंत्र का कोई अस्तित्व ही नहीं रहेगा. जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. मौके पर राजेश्वर सिंह यादव, बीके सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, अफजल खान, नवीन पासवान, बबीता शर्मा, दिलीप मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

