Dhanbad News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निरसा प्रखंड अंतर्गत पल्हारपुर पंचायत में वोट चोर-गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मुख्य अतिथि तथा निरसा प्रखंड के पर्यवेक्षक रविरंजन सिंह, वकील बाउरी, जिला महासचिव डॉ संतोष राय, जिला सचिव बबलू दास, श्यामल भंडारी, सुजीत कुमार सिंह, उमेश कुमार राम, बबलू बाउरी, रहमान अंसारी, सूरज शर्मा, तपन रवानी, अमन कुमार, विवेक तिवारी मुख्य रूप से शामिल थे. हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और आम नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

