9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कांग्रेस ने आपातकाल लगा संविधान का किया था अपमान : कमलेश पासवान

Dhanbad News: संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा की गोष्ठी

Dhanbad News: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा है कि कांग्रेस ने आपातकाल लगा कर देश के संविधान का अपमान किया था. कांग्रेस नहीं, भाजपा संविधान की रक्षक है.

उक्त बातें श्री पासवान ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रम संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा धनबाद महानगर के तत्वावधान में बेकारबांध में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. अध्यक्षता भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. संचालन जिला महामंत्री मानस प्रसून एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह ने किया. इस अवसर पर मंत्री श्री पासवान ने कहा कि संविधान की अक्षुण्णता से कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता. कांग्रेस के शासनकाल में संविधान में जितनी बार भी संशोधन हुए हैं, वह या तो निजी फायदे के लिए या फिर संवैधानिक अधिकारों के जरिए आगे बढ़ने वाले आम लोगों को रोकने के लिए किये गये थे. संविधान निर्माता बाबा साहब के साथ भी कांग्रेसियों ने छल किया. कांग्रेस दलित एवं वंचित विरोधी कार्य करती आ रही है.

कांग्रेस ने संविधान को चुनावी हथकंडा बनाया : ढुलू महतोसांसद ढुलू महतो ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने संविधान को राजनीतिक हथियार बना रखा है. इसे बाजार की वस्तु बना दिया गया है और इसकी गरिमा व पवित्रता को हर कदम पर आंच लगाया है. संविधान देश और देश के नागरिकों को जीवन की राह देता है.

कई महापुरुषों की तपस्या का फल है संविधान : राज सिन्हाधनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हमारा संविधान कई महापुरुषों की तपस्या का फल है संविधान को संवेदनशील बनाया गया है. पूरे विश्व के नेता अब तक इस पर रिसर्च कर रहे हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी लगातार संविधान का अपमान करती आयी है.

मार्शल आर्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मानित :

महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भाजपा बाबा साहब आंबेडकर के संदेशों और एवं कांग्रेस की दलित विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रही हैं. कार्यक्रम में धनबाद आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल बांसफोर एवं उनकी टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को राजकुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, रमेश राही, संजीव अग्रवाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

कार्यक्रम में जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, फूल जोशी, जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, महेश पासवान, रूपेश सिन्हा, ध्रूव हरि, जिला मंत्री पंकज सिन्हा, राजकिशोर जैना, रीता यादव, प्रियंका देवी, रामजीत भुइयां, रमा सिन्हा, नित्यानंद मंडल, पुरुषोत्तम कुमार रंजन, रवि सिन्हा, सूरज पासवान, राजाराम दत्ता, रंजीत कुमार बिल्लू, शिवांश श्रीवास्तव, सन्नी रवानी, रणविजय सिंह, मनोज सिंह, गोविंदा राउत, सुमन सिंह, आनंद खंडेलवाल, मिथिलेश राम, मनोज रिंकू, विकास कंधवे, तमाल राय, हुल्लास दास, चंपा साहा, भागीरथ दास, टुन्ना सिंह, जेपी यादव, बंटी बरनवाल, उमेश सिंह, राजू मालाकार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel