Dhanbad News : बलियापुर.
क्षेत्र के ढांगी गांव से मजदूरी करने चेन्नई के कोयंबटूर जा रहे जगत कुमार महतो(35) की कोयंबटूर में ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही ढांगी गांव में मातम छा गया है. वह बरहागड़ी टोला के गोराचंद महतो का पुत्र था. वह एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन से कोयंबटूर जा रहा था. कोयंबटूर स्थित पोतनूर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद रेल लाइन क्रॉस करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. रेलवे पुलिस ने उनके मोबाइल से उनके घर वालों को घटना की सूचना दी. कोयंबटूर में पूर्व से मजदूरी कर रहे मृतक का फुफरे भाई मुकेश कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी पहचान की. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी डॉली देवी, सात वर्षीय पुत्र एवं चार वर्षीया पुत्री के अलावा वृद्ध माता-पिता हैं. सभी का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पंचायत की मुखिया सुलोचना देवी, पंचायत समिति सदस्य मिर्धा पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

