Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना क्षेत्रीय अस्पताल जियलगोड़ा में मरीज कौशिक राजन के एक्सरे कराने के सवाल पर जमसं बच्चा गुट व एटक समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. सीएमओ यू मल्लेश की सूझबूझ के बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सांसद ढुलू महतो के समर्थक मजदूर (एटक) कौशिक राजन एक्सरे कराने गया था, तो जमसं के शाखा सचिव संतोष पाठक ने एक्सरे करने से मना किया. कहा कि सीएमओ का आदेश है कि गंभीर बीमारी में ही जेनरेटर चालू कर एक्सरे करना है. इस पर कौशिक ने अपने समर्थक एरिया सचिव सतेंद्र गुप्ता को बुलाया. श्री गुप्ता ने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचकर पाठक को ललकारा. इस पर श्री पाठक भी दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच गये. फइर दोनों पक्षों में झड़प होनी लगी.
सीएमओ ने की वार्ता
इसी बीच सीएमओ ने दोनों यूनियन के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता की. सीएमओ ने आदेश दिया कि अब से सभी बीमारियों में जेनरेटर का इस्तेमाल कर एक्सरे किया जायेगा. वार्ता में संघ के भोला यादव, संतोष सिंह, अनामिका कुमारी, शंकर लोहार, आजाद चौधरी, सुनील सिंह, सिमी गुप्ता व एटक से कृष्णा पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

