16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: चिरकुंडा नप प्रशासन ने रद्द किया टेंडर

Dhanbad News: गुरुवार को टेंडर पेपर की छीना-झपटी के बाद कार्यालय में हुआ था हंगामा.

Dhanbad News: गुरुवार को टेंडर पेपर की छीना-झपटी के बाद कार्यालय में हुआ था हंगामा. Dhanbad News:चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को टेंडर पेपर की छीना-झपटी व हंगामा का प्रभात खबर में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद नप प्रशासन ने शुक्रवार को टेंडर रद्द कर दिया है. इस संबंध में नप कार्यालय के नोटिस बोर्ड में नोटिस चिपकाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी के हस्ताक्षरित नोटिस में उल्लेख किया गया है कि ज्ञापांक 162, दिनांक 11.02.2025 को निकाले गये अल्पकालीन टेंडर (संख्या 4/2024-2025) को अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जाता है.

गुरुवार को हुआ था हंगामा

ज्ञात हो कि लगभग दो करोड़ की लागत से 28 छोटी-बड़ी योजनाओं को लेकर चिरकुंडा नप ने टेंडर निकाला था. गुरुवार को टेंडर पेपर की बिक्री के दौरान पेपर की छीना-झपटी के बाद संवेदकों ने हंगामा किया था. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले संवेदकों ने आपस में समझौता कर लिया था. शुक्रवार को टेंडर खुलना था. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार की सुबह से नप कार्यालय में गहमागहमी का माहौल दिखा. अंतत: नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने टेंडर रद्द कर दिया. इस संबंध में इओ श्री हांसदा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से टेंडर रद्द किया गया है. जल्द टेंडर निकाला जायेगा.

तीन राजस्व निरीक्षकों ने दिया नप कार्यालय में योगदान

झारखंड सरकार द्वारा चिरकुंडा नप में नियुक्त तीन राजस्व निरीक्षकों ने गुरुवार को नप कार्यालय में योगदान दिया. इसमें भोला कुमार, अक्षय कुमार सिंह व संदीप मंडल शामिल हैं. स्थानांतरित होकर आए सीएलटीसी ( सिटी लेवल टेक्निकल सेल) पप्पू कुमार ने भी नप कार्यालय में योगदान दिया है. पप्पू कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के काम का देखरेख करेंगे. राजस्व निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति से चिरकुंडा नगर में राजस्व वसूली में वृद्धि होगी. पानी व होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए एजेंसी नियुक्त किया गया है.

होल्डिंग टैक्स के 34 बकायेदारों का खाता शीघ्र होगा फ्रिज

चिरकुंडा नप क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स के 34 बकायेदारों का बैंक खाता फ्रिज करने को लेकर नप के ईओ विजय कुमार हांसदा ने संबंधित बैंक को पत्र लिखा है. 34 बकायेदार पर लगभग आठ लाख रुपये टैक्स बकाया है. इओ द्वारा बैंक को पत्र लिखने जाने से बकायेदार में हड़कंप मच गया है. नप प्रशासन का कहना है कि बकाया वसूली को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बकायेदार टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. अंततः उनके बैंक खाता फ्रिज करने के लिए पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें