Dhanbad News: झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ एवं ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की सभा रविवार को गोल्फ ग्राउंड में जिलाध्यक्ष एम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम उमवि लुसाडीह (बाघमारा) की रसोइया झुकिया देवी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. झुकिया देवी के परिवार को आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया. जिले में गठित कमेटी प्रखंडों में जनसंपर्क चला कर सहयोग राशि एकत्रित कर पीड़ित परिवार को सहायता करेंगे. बैठक में रसोइया संघ को मजबूत और गतिशील बनाने पर चर्चा हुई. सभी प्रखंडों में संघ का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय का लिया गया. अक्तूबर में प्रखंड और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर नयी कमेटी का गठन किया जायेगा.
21 सदस्यीय संयोजन समिति गठित
सभा में उपस्थित सदस्यों की स्वीकृति पर 21 सदस्यीय जिला स्तरीय संयोजन समिति गठित की गयी. इसमें एम प्रसाद, पूनम देवी, सुमित्रा देवी, बसंती देवी, सिद्धेश्वर राय, बबन पासवान, सखी दास, शिवपूजन पांडेय, लखी देवी, जरीना खातून, कौशल्या देवी, पेमिया देवी, मूर्ति देवी, कुंती देवी, मो हकीमुद्दीन, कंचन देवी, सुनीता देवी, महफूज आलम, सारो देवी, सुमित्रा देवी, सुशीला देवी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

