Dhanbad News : कतरास पंचगढ़ी बाजार नदी किनारे स्थित सालासर बालाजी मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन शुक्रवार को पूजा-अर्चना व मंत्र जप किया गया. आचार्य रासबिहारी शर्मा, बांके बिहारी शर्मा व राजबिहारी शर्मा ने यजमान सुशील चौधरी पत्नी सरोज चौधरी से पूजा-अर्चना करायी. आचार्य रास बिहारी शर्मा ने बताया कि शनिवार को भव्य तरीके से प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं हनुमान जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है