Dhanbad News : निरसा जामताड़ा रोड स्थित हड़ियाजाम कॉलोनी में बीती रात गाय चोरी करने वाले एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों धर दबोचा. उसकी अच्छी खासी पिटाई करने के बाद निरसा थाना को सौंप दिया गया. हड़ियाजाम निवासी अविनाश कुमार ने कहा कि रात लगभग दो बजे हम घर के बाहर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति गाय के गले में रस्सी बांधकर वहीं स्थित चबूतरा के पास ले जा रहा था. मैंने पूछा तो वह भागने लगा. हमने अपने भाई को जगाया और हम दोनों भाइयों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. आरोपित युवक का नाम हलीम शेख है. जो खुशरी मोड़ के ही समीप रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

