14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुल हत्याकांड में इकबाल के बयान पर मामला दर्ज, पुलिस ने आयान को उठाया

वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर कर ली गयी. इसमें फहीम खान के बेटे इकबाल ने अयान व अन्य चार युवाओं पर गुल की हत्या का आरोप लगाया है.

धनबाद के वासेपुर कमर मकदुमी रोड निवासी गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. फहीम खान के बेटे इकबाल खान के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इकबाल ने नूरी मस्जिद रोड निवासी इम्तियाज के पुत्र आयान और अन्य चार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आयान को उठा लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

घर से बुलाकर ले गया था आयान :

इकबाल खान ने अपने आवेदन में बताया कि उसका फुफेरा भाई गुल खान मंगलवार को घर में था. इस बीच किसी का फोन आया और वह आयान के साथ घर से निकल गया. फिर अपराह्न डेढ़ -दो बजे के बीच एक फोन आया, इसमें कहा गया कि गुल खान के साथ मारपीट की जा रही है. जब वह वहां गये तो देखा कि आयान व अन्य चार युवक हाथ में लोहे का रड आदि लेकर उसे बुरी तरह मार रहे हैं. हम लोगों को देख वे लोग भाग गये. इसके बाद तुरंत गुल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इकबाल ने बताया कि गुल ने पिछले कुछ दिनों में मोबाइल गेमिंग से पैसा कमाया था. संभवत: उसी पैसे के विवाद को लेकर उसकी हत्या हुई है.

आयान के पास से पैसा बरामद :

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आयान पर आरोप लगने पर उसे हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से रुपये बरामद हुए. उस रुपये के लेन-देन का वीडियो भी वायरल हुआ था. जब इसकी जांच की गयी तो पता चला कि आयान के रिश्तेदार पाथरडीह निवासी साहिल ने उसे रुपये दिये थे. उसने दूसरों को चमकाने के लिए उसका वीडियो बनाया था. रुपये देने के बाद वह कोलकाता चला गया था. पुलिस ने बताया कि उस रुपये का मोबाइल गेमिंग से कोई संबंध नहीं है.

सिर में गहरी चोट लगने से हुई फहीम के भांजे गुल खान की मौत

धनबाद.

गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गुल खान की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है. बुधवार को एसएनएमएमसीएच के एफएमटी विभाग में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसके सिर में चोट का गहरा निशान पाया गया है. यह किसी भोथर हथियार अथवा ट्रेन के धक्के से संभव है. गुल खान का जबड़ा भी टूटा हुआ मिला. उसके दोनों पैरों की हड्डियां भी टूटी हुई पायी गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें