Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में फर्जी प्रमाण पत्र देकर एमबीबीएस में नामांकन लेने वाले उत्तर प्रदेश के छात्र शुभम कुमार मिश्रा के खिलाफ बुधवार को सरायढेला थाना में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बता दें कि छह दिसंबर को काउंसेलिंग के अंतिम दिन यूपी के शुभम कुमार मिश्रा एमबीबीएस में नामांकन लेने पहुंचा था. अंतिम दिन होने की वजह से उसे नामांकन दे दिया गया था. शुभम द्वारा कॉलेज में जमा कराये गये इडब्ल्यूएस व आवासीय प्रमाण पत्र गिरिडीह से बना था. वहीं, शैक्षणिक डिग्रियां यूपी की थी. इस पर कॉलेज प्रबंधन को शक हुआ था. मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने छात्र द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच के लिए एक टीम बनायी. टीम सोमवार को गिरिडीह पहुंची. गिरिडीह जिला प्रशासन के सहयोग से प्रमाण पत्रों की जांच में इडब्ल्यूएस व आवासीय प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये. इधर, नामांकन लेने के बाद से छात्र फरार है.
अब तक दो विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले
इस सत्र में एमबीबीएस में नामांकन लेने पहुंचे अब तक दो विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं. इससे पहला गोड्डा की छात्रा सुचारिता दत्ता द्वारा प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया था. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसका नामांकन रद्द कर दिया था. अब तक यूपी के छात्र का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया.
स्पेशल काउंसेलिंग में भरा जायेगा एमबीबीएस का खाली एक सीट
एमबीबीएस में नामांकन के लिए सभी काउंसेलिंग की तिथियां समाप्त हो चुकी हैं. फर्जी प्रमाण पत्र देकर नामांकन प्राप्त करने वाले छात्र का एडमिशन रद्द करने के बाद एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस की एक सीट रिक्त हो गयी है. एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार खाली सीट को स्पेशल काउंसेलिंग में भरा जायेगा. इसके लिए जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

