15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: अमृत भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू, पहले दिन ही वेटिंग लगी

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 13065 हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. गुरुवार को टिकट बुकिंग शुरू होने के साथ ही वेटिंग भी लग गयी है.

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 13065 हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. गुरुवार को टिकट बुकिंग शुरू होने के साथ ही वेटिंग भी लग गयी है. धनबाद से 20 सीटों के लिए बुकिंग दी गयी है. 23 को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन में रात 9.30 बजे तक एक वेटिंग थी है. जबकि 30 जनवरी में पांच और छह फरवरी में 13 सीट खाली है. हालांकि आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13066 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू नहीं हुई है.

650 रुपये है किराया : स्लीपर क्लास के साथ ही ट्रेन का संचालन किया जायेगा. इसका बेसिक फेयर 630 रुपये और रिजर्वेशन चार्ज 20 रुपये रखा गया है. ऑनलाइन टिकट लेने पर यात्री को 650 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

20 कोच के साथ चलेगी ट्रेन

इस ट्रेन को 20 कोच के साथ चलाया जायेगा. इसमें स्लीपर के सात, जनरल कोच 10 और पैंट्रीकार और दो पावर कार होगी. यात्रियों को पैंट्री कार का लाभ मिलेगा. हालांकि धनबाद को सिर्फ 20 सीटों पर आरक्षण के लिए सीट आवंटित किया गया है.

22.45 घंटे में पहुंचायेगी आनंद विहार

अमृत भारत एक्सप्रेस धनबाद से आनंद विहार की दूरी 22.45 घंटे में तय करेगी. दूसरी ट्रेनों से तुलना करें तो अधिक राशि देने के साथ ही अधिक समय भी लग रहा है. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 16.35 मिनट में दिल्ली पहुंचाती है. इसमें स्लीपर क्लास में 595 रुपये किराया लगता है. ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस 19.31 घंटे में सब्जी मंडी पहुंचाती है. इसका किराया 600 रुपये है. जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 15.45 मिनट में दिल्ली पहुंचाती है. इसके स्लीपर का किराया 600 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel