Dhanbad News : बीसीसीएल एएमपी कोलियरी में शुक्रवार की रात कोलकर्मी शेषनाथ राय की हुई मौत मामले में शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. शव के लेढ़ीडूमर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. शेषनाथ का अंतिम संस्कार बागडिगी नदी स्थित श्मशान घाट पर किया गया. शेषनाथ लेढीडूमर गांव के निवासी थे. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री और वृद्ध मां को छोड़ गये हैं. शेषनाथ को उनके पिता की सेवा के बदले नियोजन मिला था. जानकारी मिलते ही बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. इधर हादसे के बाद कोलियरी के ऑपरेटरों ने रातभर काम बंद रखा. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की कि प्रत्येक शिफ्ट में हाजिरी के दौरान एक-एक घंटे कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद रखी जाये. इस पर बरोरा क्षेत्र के जीएम ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

