तीन साल बाद लगे चंद्रग्रहण ने रविवार की रात लोगों को खासा आकर्षित किया. रात 9.57 बजे ग्रहण 8शुरू होते ही लोग घरों की छत व खुले मैदानों में पहुंच गये. कई लोग कैमरे और मोबाइल से इस अद्भुत खगोलीय नजारे को कैद करने में जुट गये. ग्रहण की शुरुआत से कुछ देर पहले से ही धनबाद के प्रमुख बाजारों में हलचल कम होने लगी. कई दुकानदारों ने समय से पहले शटर गिरा दिये. लोगों का ध्यान पूरी तरह आसमान की ओर था. शहर के सरायढेला, बैंकमोड़, हीरापुर, बरटांड़, पुराना बाजार, बरवाअड्डा से लेकर गोविंदपुर इलाके में लोग खुले आसमान के नीचे चंद्रग्रहण का दीदार करते देखे गये. कई परिवार बच्चों के साथ छत पर जुटे और उन्हें इस खगोलीय घटना की वैज्ञानिक जानकारी भी देते रहे. वहीं विभिन्न मंदिरों में पारंपरिक मान्यताओं के तहत ग्रहणकाल में विशेष पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार का आयोजन किया गया. कई लोगों ने ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान और दान की परंपरा निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

