पुरुलिया के विधायक सुदीप मुखर्जी ने कहा है कि बंगाल के लिए भाजपा जरूरी है. धनबाद में रह रहे बंगाल के लोग अपने परिजनों को यह संदेश जरूर दें. ताकि अगले वर्ष बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हो. श्री मुखर्जी ने यह बात रविवार को यहां बंगाली समुदाय के लोगों के साथ बैठकों में कहीं. उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव में धनबाद के बंगाली समाज के लोग कैसे मददगार हो सकते हैं, इस पर पर मंथन किया. 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है. इसको लेकर पड़ोस के राज्यों में रह रहे बंगाली समाज के लोगों से समर्थन मांगने का सिलिसला शुरू हो गया है. बंगाल के लिए भाजपा क्यों जरूरी है, यह बताया जा रहा है. बंगाल के नेताओं को धनबाद में बंगाली समुदाय के साथ बैठक आयोजित करने या अन्य कार्यक्रम के लिए धनबाद भाजपा के दो बंगाली समुदाय के कार्यकर्ता विकास मिश्रा (संयोजक) और तमाल राय (सह संयोजक) को जिम्मेदारी दी गयी है. सोमवार को भी सुदीप मुखर्जी धनबाद में रहेंगे.
दुर्गापूजा के दौरान तेज होगा जनसंपर्क अभियान
सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से भाजपा पर बंगाली विरोधी होने संबंधी बयान को लेकर भाजपा ने बंगाल एवं बंगाल के पड़ोसी राज्यों में रहनेवाले बंगाली समुदाय के लोगों से संपर्क कर विश्वास में लेने की मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया गया है. दुर्गापूजा को इसके लिए सबसे बेहतर अवसर माना गया है. बंगाल की कई विधानसभा की सीमाएं कोयलांचल एवं संताल से मिलती हैं. बैठक में धनबाद महानगर के अध्यक्ष श्रवण राय, वीरेंद्र हांसदा समेत कई नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

