Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी के छात्र सैयद अदनान अहमद बीआइटी सिंदरी के सबसे कम उम्र के रिसर्च पेपर प्रकाशक बने हैं. उनका शोध पत्र दुनिया के प्रतिष्ठित अकादमिक प्रकाशकों में से एक स्प्रिंगर नेचर द्वारा प्रकाशित ई-बुक एडवांसेज इन इंडस्ट्रियल एंड मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम में एक अध्याय के रूप में प्रकाशित हुआ है. अदनान ने अपना शोध पत्र 2023 में ही पूरा कर लिया था, उस समय वह महज 19 वर्ष के थे और द्वितीय वर्ष के छात्र थे. अदनान के शोध पत्र रैडम 2024 एनआइटी पटना सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था. आयोजकों के प्रतिक्रियात्मक देर के कारण इसका अंतिम प्रकाशन अब संभव हो पाया है. अदनान का शोध पत्र एआइ और मशीन लर्निंग जैसे भविष्य के विषयों पर केंद्रित है. यह शोध खनन उद्योग में भारी मशीनों की विफलताओं का पूर्व अनुमान लगाकर परिचालन लागत को कम करने और दक्षता बढ़ाने के लिए सुझाव देता है. अदनान ने अपने शोध पत्र के प्रकाशन का श्रेय अपने सहलेखक प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रकाश कुमार को दिया. बीआइटी के गौरवशाली इतिहास में अपना नाम दर्ज कराकर अदनान ने संस्थान का मान बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

