धनबाद.
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर बाइक से कोलकाता लौट रही टोली में शामिल दो युवक रविवार को जीटी रोड पर गोविंदपुर में दुर्घटना के शिकार हो गये. घटना में कोलकाता के बेहाला निवासी रंजीत सरदार की मौत हो गयी, वहीं बाइक पर पीछे बैठे उसके मौसेरे भाई तारातल्ला निवासी प्रकाश राय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा गया. प्रकाश ने सरायढेला पुलिस को बताया कि कोलकाता से 30-35 युवकों की टोली कुंभ स्नान करने के लिए बाइक से निकली थी. वह मौसेरे भाई रंजीत सरदार की बाइक पर सवार था. रविवार की सुबह बाइक गोविंदपुर में जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में मौके पर ही रंजीत सरदार की मौत हो गयी. वह भी घायल होकर बेहोश हो गया. एसएनएमएमसीएच पहुंचने पर उन्हें होश आया. सूचना मिलने पर कोलकाता से पहुंचे परिजनों के फर्दबयान के बाद रंजीत के शव का पोस्टमार्टम किया गया. उसके बाद परिजन शव और घायल प्रकाश चौधरी को अपने साथ कोलकाता ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है