Dhanbad News : प्लस टू हाइस्कूल मैदान में रविवार को बीएफसी की ओर से एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फाइनल मैच एसएससी क्लब कांड्रा व आर्यन किंग क्लब वेस्ट बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में वेस्ट बंगाल विजयी रहा. मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता शेख गुड्डू व विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख आशा देवी ने विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया. शेख गुड्डू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभागियों की कमी नहीं है, उसे निखारने की जरूरत है. खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के कप्तान शाहबाज, जफर, दिल मोहम्मद, दिलशाद, राजू, एसके सईम, मुजम्मिल, इश्तिहार आदि का सराहनीय योगदान रहा. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

