धनबाद.
विश्व पर्यावरण दिवस पर धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने सिविल कोर्ट धनबाद परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सिविल कोर्ट धनबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बागवानी व सफाई करने वाले सिविल कोर्ट के चार कर्मियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया. वहीं नगर निगम की टीम ने कचरा प्रबंधन की जानकारी दी. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए न्यायाधीश श्री तिवारी ने कहा कि आज वह एक न्यायाधीश के रूप में नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक और पृथ्वी पुत्र के नाते संवाद कर रहे हैं. संविधान का अनुच्छेद 21 हमें जीवन का अधिकार देता है. ऐसा जीवन जो सम्मानजनक हो, जो स्वच्छ वायु और निर्मल जल से समृद्ध हो. यह अधिकार तब तक अधूरा है जब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं. उन्होंने मीडिया से विशेष आग्रह करते हुए पेड़ों की कटायी के विरुद्ध आवाज बुलंद करने और जलस्रोतों की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा. उन्होंने आह्वान किया कि उठिए, जागिए और प्रकृति की रक्षा में एक प्रहरी बनिए. मौके पर श्रम न्यायाधीश रमाकांत मिश्रा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अभिजीत पाण्डेय, रजिस्ट्रार आइ जेड खान, सिविल जज एंजेलिना जॉन, डीएफओ विकास पालीवाल, एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, डालसा सहायक अरुण कुमार, राजेश सिंह, हेमराज चौहान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है